JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस 2024 में सम्मिलित होने के लिए सभी स्टूडेंट्स इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर अपना पंजीकरण करा पाएंगे। आवेदन प्रक्रिया के तहत पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत डिटेल्स के जरिए लॉग-इन करके स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कर पाएंगे। पंजीकरण के दौरान स्टूडेंट्स को परीक्षा शुल्क के 3200 रुपये ऑनलाइन माध्यमों से जमा करने होंगे।
JEE Advanced 2024
Exam Name | JEE Advanced 2024 |
Exam Date | 26-May-24 |
Registration Process | 27 April 2024 To 7 May 2024 |
Official Website | https://jeeadv.ac.in/ |
Direct Link | https://jeeadv.ac.in/ |
- जेईई एडवांस 2024 के लिए पंजीकरण की तिथि में हुआ बदलाव।
- आईआईटी मद्रास ने ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in अपडेट किया जारी।
- अब 27 अप्रैल 2024 से 7 मई 2024 के बीच कर सकेंगे पंजीकरण।
- स्टूडेंट्स को परीक्षा शुल्क 3200 रुपए का करना होगा भुगतान।
जो स्टूडेंट्स इस साल आईआईटी बैचलर में एडमिशन के लिए इच्छुक है, उनके लिए यह महत्वपूर्ण अपडेट हैं। देश के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में संचालित होने वाले स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में इस साल एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2024 में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण की तारीख 21 अप्रैल से आगे बढ़ाकर 27 अप्रैल कर दिया गया है।
इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी मद्रास के द्वारा किया जा रहा है। आईआईटी मद्रास द्वारा आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्टूडेंट्स 27 अप्रैल से 7 मई 2024 के बीच पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
JEE Advanced 2024: jeeadv.ac.in पर करा सकेंगे पंजीकरण
जेईई एडवांस 2024 में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स अपना पंजीकरण परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर कर पाएंगे। आवेदन करने से पहले स्टूडेंट्स को पोर्टल पर पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत डिटेल से लॉगिन करना होगा। उसके बाद ही छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण के दौरान सभी वर्ग के स्टूडेंट्स को 3200 रुपये के परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। जबकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 1600 रुपये ही है।
JEE Advanced 2024: परीक्षा तारीख में नहीं हुआ कोई बदलाव
स्टूडेंट्स को बता दें, कि आईआईटी मद्रास के द्वारा जेईई एडवांस 2024 परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। संस्थान के द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है, उसके अनुसार, 26 मई 2024 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसका पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होना है।
इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जिन छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है, उनके एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। ये एडमिट कार्ड 17 मई 2024 से परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को परीक्षा पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
दूसरी ओर, जेईई एडवांस 2024 परीक्षा आयोजित होने के बाद प्रोविजनल आंसर-की 2 जून 2024 को जारी की जाएंगी। जिन पर स्टूडेंट्स को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 3 जून तक का समय दिया जाएगी। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद 9 जून 2024 को आईआईटी मद्रास के द्वारा परिणाम की घोषणा की जाएगी।