KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालयों के बाल वाटिका-1, बाल वाटिका-2 एवं बाल वाटिका-3 की कक्षाओं के साथ-साथ पहली कक्षा में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकेंगे। जिसके लिए अभिभावकों को केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट http://kvsangathan.nic.in/ पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर सक्रिय लिंक से संबंधित ऑनलाइन फॉर्म के पेज पर जाएं और एप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
KVS Admission 2024
Exam Name | KVS Admission 2024 |
Process | Online |
Registration Form | From 1 April To 15 April 2024 |
Official Website | http://kvsangathan.nic.in/ |
- केवीएस के द्वारा केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए अधिसूचना जारी।
- बाल वाटिका-1, 2, 3 एवं कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन भरे जाएंगे रजिस्ट्रेशन फॉर्म।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
- 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक भर सकेंगे एडमिशन फॉर्म
- 2nd से लेकर 10वीं कक्षा में सीटें रिक्त होने पर मिलेगा एडमिशन
जो अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालयों को कराना चाहते है। उनके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के द्वारा देश के केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए बाल वाटिका (यानी नर्सरी) से लेकर सेकेंड्री (दसवीं) कक्षाओं के इस साल एडमिशन लेने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। संगठन के द्वारा जारी की गई इस अधिसूचना के मुताबिक, सभी केंद्रीय विद्यालयों में बालवाटिका, कक्षा 1 और उच्चतर कक्षाओं में दाखिला लेने के लिए 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जो 15 अप्रैल 2024 तक चलेगी।
KVS Admission 2024: बाल वाटिका और पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया
केंद्रीय विद्यालयों के बाल वाटिका-1, बाल वाटिका-2 तथा बाल वाटिका-3 कक्षाओं के साथ-साथ पहली कक्षा में एडमिशन लेने (KVS Admission 2024) के लिए ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकेंगे। जिसके लिए बच्चों के माता-पिता को केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर एक्टिव लिंक से सम्बन्धित ऑनलाइन फॉर्म के पेज पर जाकर अपना एप्लीकेशन सबमिट करना होगा।
KVS Admission 2024: कक्षा 2 एवं उच्चतर कक्षाओं के लिए आवेदन
वही, केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 2 से लेकर10वीं कक्षा में सीटें खाली होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इन कक्षाओं में एडमिशन के लिए अभिभावकों को अपने निवास स्थान के निकटतम केंद्रीय विद्यालय से संपर्क करना होगा और उस विद्यालय के कार्यालय से एडमिशन फॉर्म प्राप्त करना होगा और विद्यालय द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक जमा कराना होगा।
KVS Admission 2024: बाल वाटिका और कक्षा 1 के लिए दाखिला लेने के लिए योग्यता
- बाल वाटिका-1 में दाखिले के लिए छात्र या छात्रा की आयु 31 मार्च 2024 को 3 वर्ष से कम तथा 4 वर्ष से ऊपर ना हो।
- बाल वाटिका-2 के लिए छात्रों की आयु 31 मार्च 2024 को 4 वर्ष से कम तथा 5 वर्ष से अधिक ना हो।
- बाल वाटिका-3 में प्रवेश के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च 2024 को 5 वर्ष से कम और 6 वर्ष से ऊपर ना हो।
- कक्षा-1 के लिए छात्रों की उम्र 31 मार्च 2024 को 6 वर्ष से कम और 8 वर्ष से अधिक ना हो।