SSC JE Exam 2024 Notification: एसएससी के द्वारा जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए अधिसूचना बृहस्पतिवार, यानि 28 मार्च 2024 को अधिसूचना जारी की गई है। इस जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस साल 966 पदों के लिए जूनियर इंजीनियर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दे, कि अधिसूचना जारी करने के साथ ही इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पदों के मुताबिक योग्यता पूरी करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।
SSC JE Exam 2024 Notification
Exam Name | SSC JE Exam 2024 Notification |
Application Process | Start From 28 March 2024 To 18 April 2024 |
Official Website | https://ssc.gov.in/ |
Download Link | https://ssc.gov.in/ |
- 28 मार्च को एसएससी ने जारी की जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 की अधिसूचना।
- 966 पदों पर भर्ती के लिए होगा इस साल परीक्षा का आयोजन।
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर करें आवेदन।
- आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2024 है।
जो लोग एसएससी की जूनियर इंजीनियर परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह बेहद काम की खबर है। सीमा सड़क संगठन (BRO), जल शक्ति मंत्रालय के ब्रह्मपुत्र बोर्ड, केंद्रीय जल आयोग (CWC), केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) और अन्य केंद्रीय विभागों व संगठनों में विभिन्न ब्रांच (सिविल, मेकेनिकल तथा इलेक्ट्रिकल) में जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने की अधिसूचना कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा कर दी गई है। आयोग ने बृहस्पतिवार 28 मार्च 2024 को अधिसूचना जारी की थी, जिस के अनुसार इस साल कुल 966 जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
SSC JE Exam 2024 Notification: 18 अप्रैल तक जारी रहेगी आवेदन प्रक्रिया
एसएससी के द्वारा जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी कर दी गई है। पदों के अनुसार सभी इच्छुक एवं योग्यता उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अप्रैल 2024 है।
SSC JE Exam 2024 Notification: कितना देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को बता दें, कि आवेदन के दौरान उन्हें निर्धारित परीक्षा शुल्क 100 रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करने होगे। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
SSC JE Exam 2024 Notification: आवेदन से पहले जान ले योग्यता
एसएससी के द्वारा जारी जूनियर इंजीनियर परीक्षा अधिसूचना के मुताबिक, आवेदन करने के लिए उम्मीदवार रिक्तियों से सम्बन्धित इंजीनियरिंग ब्रांच में डिप्लोमा पास हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को 30 वर्ष से अधिक ना हो। बल्कि सीपीडब्ल्यूडी और सीडब्ल्यूसी के पदों के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष है। वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।