Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023: अक्सर ऐसा होता ही कुछ छात्र पढ़ाई में अच्छे होते है लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है और वे आगे नहीं पढ़ पाते है। इस बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार के द्वारा एक योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना है। इस योजना का लाभ राज्य के आर्थिक रुप से कमजोर लेकिन पढ़ाई में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को कई प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना को कई वंचित समुदाय जैसे एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं जनरल वर्ग के बीपीएल परिवारों के छात्रों के लिए शुरू किया गया है।
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023
क्या है अनुप्रति कोचिंग योजना 2023?
राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री के द्वार साल 2021 में अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत की गई थी। इन योजना का लाभार्थी बनने के लिए राज्य के वंचित समाज के छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मैरिट सिलेक्शन से गुजरना होता है। मैरिट लिस्ट में नाम आने वाले छात्रों को संस्थानों से कोचिंग करने का मौका राज्य सरकार के द्वारा प्रदान किया जाएगा। एक बार रजिस्ट्रर्ड होने वाले छात्रों को 10वीं, 12वीं, सरकारी सेवा की परीक्षा एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
क्या है अनुप्रति कोचिंग योजना के उद्देश्य?
राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई अनुप्रति कोचिंग योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए धन देना है। राजस्थान सरकार द्वारा भारतीय सिविल परीक्षा के कई स्तरों की परीक्षा पास करने वाले एससी, एसटी वर्ग से संबंधित छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए एक लाख रुपए धनराशि देने की योजना बनाई है। उन सभी छात्रों को यह राशि एकमुश्त प्रदान नहीं की जाएगी। लेकिन छात्रों के प्रदर्शन के अनुसार कई चरणों में अलग-अलग भागों में प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र को उचित समुदाय का होना चाहिए। इसके साथ ही उनकी पारिवारिक आय भी 2 लाख रुपए सालाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सरकारी सेवा की तैयारी के साथ साथ कई राजकीय प्रोफेशनल पाठ्यक्रम जैसे टेक्नोलॉजी और चिकित्सा में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 10 हजार रुपए धनराशि प्रदान की जाएगी। इस तरह आर्थिक रुप से कमजोर होनहार बच्चों के कई परीक्षाओं द्वारा अपना करियर बनाने में सहायता प्राप्त होगी।
कैसे करें योजना हेतू ऑनलाइन आवेदन?
- इस कोचिंग योजना में आवेदन करने के लिए छात्र को सबसे पहले सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in/schemes/EduDev.html पर जाना होगा। फिर वेबसाइट के होमपेज पर अनुप्रति स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको योजना से संबंधित कई जानकारी प्राप्त होगी और पेज के निचले भाग में आईएएस,आरएएस के लिए आवेदन प्रारूप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने न्यू टैब में आवेदन फॉर्म दिखाई देगा। जिसका आपको प्रिंट आउट लेना है। अब इस फॉर्म को भरकर और सभी दस्तावेज अटैच कर अपने जिले के संभागीय जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में जमा कर दें।
- छात्रों को अपना आवेदन फॉर्म शिक्षण संस्थान में दाखिला लेने के तीन माह के अंदर जमा करना होगा।