Mukhyamantri Bal Uday Yojana 2024: देश के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए केंद्र और राज्य सरकार विभिन्न योजना का संचालन करती है। खासकर उन बच्चों के लिए जो बाल संप्रेषण गृह से बाहर निकले हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वर्ष का बजट पेश करते हुए बाल संप्रेषण गृह से निकलने वाले बच्चों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम है छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बाल उदय योजना।
इस योजना के जरिए उन बच्चों की लाभान्वित किया जाएगा, जो बच्चे बाल संप्रेषण गृह से निकलकर बाहर जाते है और अपनी जीवन अच्छे से व्यतीत करना चाहते है। इस योजना के तहत बाल संप्रेषण गृह से निकलने वाले बच्चों को राज्य सरकार के द्वारा कौशल रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सहायता मिलेगी।
Mukhyamantri Bal Uday Yojana 2024
इस मुख्यमंत्री बाल उदय योजना को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के द्वारा आरंभ किया गया है। इस योजना के जरिए राज्य के बाल संप्रेषण गृह से बाहर निकलने वाले बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना के जरिए बाल संप्रेषण गृह में सजा काट रहे बच्चों के बाहर आने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बाल संप्रेषण गैस से बाहर निकलने वाले बच्चों को आवास सहित रोजगार, कौशल विकास, एवं शिक्षा संबंधी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा अब तक बाल संप्रेषण गृह से बाहर निकालने की आयु 18 साल थी, जिसे बढ़ाकर अब 21 साल कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बाल देख-रेख करने वाली संस्था से बाहर जाने वाले बालक और बालिकाओं को पुनर्वास करने के लिए एक बड़ा कदम है। यह योजना बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में मददगार होगी।
Details Of Mukhyamantri Bal Uday Yojana 2024
योजना का नाम | मुख्यमंत्री बाल उदय योजना 2024 |
किसके द्वारा शुरू की गई | छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | बाल गृह में रहने वाले राज्य के बालक एवं बालिका |
उद्देश्य | बाल संप्रेषण गृह में सजा पूरी कर चुके बच्चों को रोजगार प्रदान करना |
बजट राशि | 01 करोड़ रुपए |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
साल | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लॉन्च की जाएगी |
Mukhyamantri Bal Uday Yojana 2024 : योजना का उद्देश्य
इस बाल उदय योजना को शुरू करने का उद्देश्य बाल संप्रेषण गृह में सजा पूरी करने वाले बालक और बालिकाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है जिससे अपराध की आदत को छुड़ाने में सहायता की जा सके। क्योंकि पुनर्वास केंद्र से बाहर जाने वाले कई बच्चों के सामने आवास, रोजगार समेत समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर आगे बढ़ाने में विभिन्न प्रकार की समस्याएं आती थी।
इन परिस्थितियों में कई बच्चे अपराध की दुनिया में अपना कदम बढ़ा लेते है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बच्चों के लिए यह एक संवेदनशील पहल की गई है। जिसके द्वारा उन्हें उच्च शिक्षा समेत आर्थिक सहायता की व्यवस्था, कौशल विकास, रोजगार और आवास जैसी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि उनके परिवार को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। इस रोजगार से जुड़कर बालक और बालिकाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगे और अपने जीवन को बेहतर बना पाएंगे।
Mukhyamantri Bal Uday Yojana 2024 :योजना के लिए जरूरी पात्रताएं
- आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो।
- बालक बाल संप्रेषण गृह में निवास करने वाले बालक और बालिकाएं योजना की पात्र है।
Mukhyamantri Bal Uday Yojana 2024: आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Mukhyamantri Bal Uday Yojana 2024 : आवेदन करने की प्रक्रिया
जो उम्मीदवार इस मुख्यमंत्री बाल उदय योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें बता दें, कि फिलहाल छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा इस योजना का शुरू करने की घोषणा की गई है। जल्द ही इस योजना को फिर से लागू किया जाएगा। इसके बाद ही सरकार के द्वारा इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन से संबंधित जानकारी मुहैया कराई जाएगी।