RTE Admission Rajasthan 2023-24: राजस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा निम्न वर्ग के बच्चों की शिक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की आधिकारिक रूप से शुरुआत कर दी गई है। राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत छात्रों के ऑनलाइन आरटीआई राजस्थान रजिस्ट्रेशन का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के सभी बच्चे अपना स्कूल शुरू करने के लिए https://rajpsp.nic.in/ ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
राजस्थान सरकार के द्वारा लड़कियों के लिए सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों में फ्री शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा लड़कियों के लिए यह फ्री शिक्षा योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ सभी श्रेणी की लड़कियां उठा सकती है।इस योजना के माध्यम से केवल सरकारी स्कूल एवं कॉलेजों में ही निःशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जाएगी। इस योजना को सफल बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षकों को भर्ती किया जाएगा।
इसके अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतू कॉलेज के छात्रों को सरकार के द्वारा मुफ्त कोचिंग प्रदान कराई जाएगी। इस कोचिंग की शुरुआत राज्य के 40 कॉलेजों में शुरुआत की जा चुकी है। इस मुफ्त शिक्षा योजना 2023 के अंतर्गत सभी छात्रों की मौजूदगी बायोमैट्रिक से दर्ज की जाएगी। इसमें छात्रों की उपस्थिति का समय और छात्रों के कॉलेज से जाने का समय दिया जाएगे। इस योजना के द्वारा राज्य की लड़कियों को उच्च स्तर की शिक्षा दी जाएगी।
Contents
RTE Admission Rajasthan 2023-24
क्या है आरटीई एडमिशन राजस्थान 2023-24?
स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए आरटीई राजस्थान ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत छात्रों के ऑनलाइन आरटीई राजस्थान प्रवेश 2023-24 को विनियमित करने वाला है। राजस्थान राज्य के इच्छुक लाभार्थी इस आरटीई राजस्थान प्रवेश 2023-24 के लिए आवेदन करना चाहते है, वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। राजस्थान प्रतिष्ठित स्कूलों में एडमिशन के लिए बच्चों को 25 प्रतिशत आरक्षण कोटा भी प्रदान किया जाएगा। राजस्थान आरटीई 2023-24 में एडमिशन के लिए आवेदन करने के बाद बच्चों का चयन लॉटरी सिस्टम के जरिए किया जाएगा। उस लिस्ट में जिन बच्चों का नाम शामिल होगा, उन्हें ही आरटीई राजस्थान एडमिशन 2023 में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा।
आरटीई एडमिशन राजस्थान का उद्देश्य क्या है?
राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई आरटीई एडमिशन राजस्थान 2023-24 का मुख्य उद्देश्य राज्य में शिक्षा के दर को बढ़ाना है। राजस्थान राज्य में पहली बार साल 2010 में मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार की शुरुआत हुई है। यह अधिनियम राज्य में 14 वर्ष से कम आयु के छात्रों की निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा पर ध्यान देने के लिए केंद्रित है। जिसमें विद्यार्थियों के लिए आरक्षित 25 प्रतिशत सीटें दी गई है। छात्रों को आठवीं कक्षा तगक अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने हेतू प्रोत्साहित करती है। राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई ये योजना लाभदायक है। इस आरटीई एडमिशन राजस्थान 2023-24 के माध्यम से राज्य के शिक्षा स्तर में बढ़ोतरी की जा सकती है।
कैसे करें योजना के लिए आवेदन?
- राज्य के इच्छुक आवेदक को सबसे पहले राजस्थान डिपार्टमेंट स्कूल ऑफ एजुकेशन विभाग की Official Website पर जाना होगा।
- इस होम पेज पर आपको छात्र ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर नए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब आरटीई ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना है।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आप ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब इस फॉर्म को भरना है और सबमिट करना होगा।
- तो इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इस लिंक https://rajpsp.nic.in/ पर जाना होगा और अप्लाई करना होगा।