SSC CGL Final Revised Results: एसएससी सीजीएल फाइनल रिवाइज्ड के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे आधिकारिक पोर्टल पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। तो वहीं टियर 1 परीक्षा के रिजल्ट 19 सितंबर को ही घोषित किए गए थे। जबकि टियर 2 की परीक्षाएं 26 से लेकर 27 अक्टूबर तक आयोजित की गईं थीं। इसके बाद अब फाइनल रिजल्ट 04 दिसंबर 2023 को जारी किए गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, अब इन परिणामों को वापस ले लिया गया है और एसएससी की ओर से सीजीएल फाइनल संशोधित रिजल्ट जारी किए गए है। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2023 फाइनल रिवाइज्ड का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जारी किया गया है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी यानि इस परीक्षा में समिल्लित हुए थे, वे आधिकारिक पोर्टल पर जाकर इसकी जांच दोबारा से कर सकते हैं।
परीक्षा में इतने उम्मीदवारों ने किया क्वालिफाईड
रिवाइज्ड रिजल्ट के मुताबिक,जो 23 स्टूडेंट्स पहले ‘चयनित नहीं’ हो पाए थे, अब वे स्टूडेंट्स भी क्वालिफाईड हो गए हैं। वहीं, पहले जिन 23 स्टूडेंट्स को ‘चयनित’ घोषित किया गया था, अब वे अयोग्य घोषित हो गए हैं।
वहीं,इस संबंध में आयोग के द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसके अनुसार, फाइनल रिजल्ट का प्रॉपर रिव्यू करने के बाद आयोग ने यह पाया कि तकनीकी मुद्दों के कारण डेटा एंट्री स्किल टेस्ट के दौरान 261 उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर टर्मिनल बदले गए थे और उन स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए अनुपस्थित माना गया था। हालांकि अब इस गलती को सुधार लिया गया है।
टियर 1 के रिजल्ट की सितंबर में हुई थी घोषणा
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 19 सितंबर को कर दी गई थी । वहीं, टियर 2 परीक्षाएं 26 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आयोजित की गई थीं। इसके बाद अब फाइनल रिजल्ट का ऐलान 04 दिसंबर 2023 को किया गया था। लेकिन अब इन परिणामों को वापस ले लिया गया है और बाद में अब संशोधित रिजल्ट जारी किया जा रहा है। इससे सम्बंधित ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।