Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) के सभापति महावीर सिंह बिष्ट के द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए जाने की तिथि की घोषणा कर दी गई है। यूबीएसई के द्वारा उत्तराखंड मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट कक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को 11 बजकर 30 मिनट पर घोषित किया जाएगा। रिजल्ट के जारी होने के बाद परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी छात्र ऑनलाइन या एसएमएस के माध्यम से इसे चेक कर पाएंगे।
Uttarakhand Board Result 2024
- 30 अप्रैल 2024 को होंगा उत्तराखंड 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए यह बड़ी खबर है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की तरफ से 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी करने की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, कि यह जानकारी बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट के द्वारा दी गई है। जानकारी के अनुसार, यूबीएसई (UBSE) द्वारा दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को सुबह 11:30 बजे घोषित कर दिए जाएंगे। इन रिजल्ट की घोषणा प्रेस-कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। इसके बाद रिजल्ट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ पर एक्टिव कर दिया जाएगा। जहां से आप परिणाम की जांच कर सकेंगे।
Uttarakhand Board Result 2024: दो लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार 30 अप्रैल 2024 को होगा समाप्त
आपको बता दें इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में कुल 2,10,354 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें से मैट्रिक बोर्ड परीक्षाओं के लिए 1,15,606 स्टूडेंट्स और बारहवीं कक्षा के लिए 94,748 स्टूडेंट्स ने अपना पंजीकरण कराया था।
Uttarakhand Board Result 2024: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर जिस भी क्लास (10वीं या 12वीं) का रिजल्ट चेक करना है, वहां क्लिक करना होगा।
- अब स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करना होगा।
- उसके बाद रिजल्ट ओपन होगा, जहां से इसे आप डाउनलोड कर पाएंगे।
Uttarakhand Board Result 2024: न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी
स्टूडेंट्स को बता दें, कि बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी होगा। यदि छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेकर अपना साल बर्बाद होने से बचा सकेंगे। इसके अतिरिक्त अपने अंकों स संतुष्ट ना होने पर छात्र स्क्रूटिनी फॉर्म भरकर अपनी कॉपी को रीचेक/ पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे।