राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं लागू करती रहती है जिनमें से एक योजना का नाम नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति,अनुसचित जन जाति और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले वर्ग की लड़कियों को सरकार के द्वारा की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। उत्तराखंड सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से 12वी कक्षा पास करने पर 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह सरकार द्वारा लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने हेतू प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ केवल दो बालिकाएं ही ले सकती है।
क्या है नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना?
इस योजना के माध्यम से सामान्य श्रेणी के बीपीएल परिवार एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अन्य पिछड़ा वर्ग की सभी लड़कियों लाभ प्रदान किया जायेगा। उत्तराखंड राज्य के मान्यता प्राप्त संस्थानों से 12वीं कक्षा पास करने वाली सभी छात्राओं को योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस सहायता राशि के माध्यम से बालिकाएं अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकती है। इसके साथ ही वह अपनी शादी के लिए इस धनराशि का प्रयोग कर सकती है।
बालिकाओं के हितों के लिए राज्य सरकार के अंतर्गत चल रही योजनाओं में काफी संशोधन किए गए है। पहले छात्राओं को 12वीं पास करने पर 50 हजार रुपए दिए जाते थे लेकिन अब नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना के अंतर्गत बेटियों के जन्म के समय माता-पिता को 11 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। ताकि इस योजना के माध्यम से बाल लिंगानुपात में सुधार हो सके। उच्च शिक्षा में सामान अवसर उपलब्ध कराने के लिए 12वीं पास करने के बाद छात्राओं को 51 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना का उद्देश्य
जैसी कि आप सभी जानते है कि कई लोग ऐसे है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते अपनी बेटी को उच्च शिक्षा दिलवाने में सक्षम नहीं है और कहीं कहीं तो लड़कियों का पैदा होना ही बोझ माना जाता है इसलिए उनकी गर्भ में ही हत्या कर दी जाती है। इस बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार के द्वारा नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलाकर आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा 12वीं पास करने के बाद छात्राओं को 51 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस धनराशि से गरीब लोगों की बेटी की शादी में कुछ योगदान भी हो जाएगा या फिर इससे लड़कियां उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकती है।
योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया
इस योजना में आवेदन करने की इच्छुक छात्राएं विद्यालय के प्रधानाचार्य के जरिए या फिर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहती है तो आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। इस पर आपको आवेदन पत्र के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। यहां से आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है और उसमें पूछी गई सभी जानकारियों को भरना होगा। इसके बाद सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को अटैच करअपने स्कूल के अध्यापक या संबंधित विकास खंड कार्यालय में जमा करना होगा।