सरकार के द्वारा सरकारी काम काज के डिजिटलीकरण प्रक्रिया को बहुत तेजी के साथ पूरे देश में चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से सरकारी तंत्र में पारदर्शिता आएगी और लोगों को घर बैठे ही ऑनलाइन अपनी जानकारी मिल सकेंगी। इसी की ओर उत्तराखंड राज्य ने भी एक पहल की है। परिवार रजिस्टर नकल के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा। जब भी आप किसी सरकारी योजना के लिए आवेदन करते है तो उसमें लगने वाले दस्तावेजों में परिवार रजिस्टर नकल की जरुरत होती है। इसमें हमारे परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज होते है। इसको हम ऑफलाइन कार्यालय में जाकर या फिर ऑनलाइन ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निकाल सकते है।
क्या है उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल?
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में परिवारों के सभी सदस्यों के नाम दर्ज होते है। इसमें समय समय पर नाम बदलते रहते है, इस रजिस्टर को ऑनलाइन तैयार किया गया है। इस रजिस्टर के माध्यम से यह पता चलता है कि किस परिवार में कितने सदस्य है। यह रजिस्टर समय समय पर अपडेट भी किया जाता रहता है। जैसे- जब किसी परिवार में नए बच्चे का जन्म होता है या फिर किसी के घर में नवविवाहिता के आने पर संख्या बढ़ जाती है। इसी प्रकार जब किसी परिवार से किसी लड़की की शादी हो जाती है, बुजुर्ग या किसी की मृत्यु होने पर संख्या कम हो जाती है। एक निश्चित समय के बाद यह जानकारी अपडेट की जाती है। इस प्रकार परिवार रजिस्टर हमारे लिए एक आवश्यक दस्तावेज है।
परिवार रजिस्टर नकल बनवाने के उद्देश्य
परिवार रजिस्टर नकल बनवाने से सरकार के द्वारा लांच की जाने वाली किसी भी योजना के लिए किसी भी परिवार के सदस्यों की आधिकारिक जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती है। क्योंकि इसमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम मौजूद होते है। परिवार रजिस्टर की नकल किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अहम दस्तावेज है। परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होने के कारण आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, आप घर बैठे ही इस दस्तावेज को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के जरिए प्राप्त कर सकते है। यह एक ऑफिशियल दस्तावेज है, जहां पर परिवार के सदस्यों का ब्यौरा मौजूद होता है। इसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उनके बैंक का पैसा निकाला जा सकता है।
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में मौजूद डेटा
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में परिवार मुखिया का नाम, सभी सदस्यों व उनके पिता या पति का नाम, जन्म तिथि, लिंग, आयु, जिला, तहसील, ब्लॉक, ग्राम पंचायत नाम, मकान नंबर और पूरा पता जैसा डाटा उपलब्ध होता है।
ऐसे निकालें उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल!
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन निकालने हेतू आपको उत्तराखंड अपनी सरकार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। सबसे पहले आप ई-सेवा पोर्टल उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। उसके बाद होम पेज पर अपनी सरकार पोर्टल विकल्प को चुनें। फिर उत्तराखंड अपुनि सरकार पोर्टल के होम पेज पर आ जायेंगें। जहां अब आप व्यक्तिगत लॉगिन ऑप्शन को चुनें। उसके बाद नए पेज पर आपको अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड दर्ज करना है। उसके बाद आप डेशबोर्ड पर आ जायेंगे, यहां पर आपको रिक्यूएस्ट न्यू एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप संबधित विभाग, सेवा के प्रकार व सेवा ऑप्शन को चुने। इसके अगले पेज पर अपनी फोटो एवं सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके अगले चरण में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना है और पे एंड सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। आपको यहां एक रिफरेन्स नंबर दिया जायेगा। इसके जरिए आप बाद में अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर पाएंगे।