Jyotiba Phule Kanyadan Yojana: उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के श्रमिक वर्ग के लिए नई-नई योजनाएं लांच होती रहती है ताकि मजदूर वर्ग के लोगों की आर्थिक सहायता दी जा सकें। यूपी सरकार ने ऐसी ही एक योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 51000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के हर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा हैं। राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के लिए समय-समय पर कई विकास योजनाए लाई जाती है। जिसमें कई योजनाओं के माध्यम से उन्हें सामाजिक और आर्थिक स्तर पर लाभ प्रदान किया जाता है।
Jyotiba Phule Kanyadan Yojana: ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना क्या है ?
ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के अंतर्गत मजदूरों की कन्याओं के विवाह के अवसर पर राज्य सरकार के द्वारा उनको आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। राज्य सरकार की इस आर्थिक सहायता राशि को श्रम कल्याण परिषद के द्वारा बैंक खाता के माध्यम से लाभार्थी तक पहुंचाया जाता है। यह सहायता राशि एक परिवार के दो कन्या को भी प्रदान की जाती है।
Jyotiba Phule Kanyadan Yojana: क्या है ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के उदेश्य
उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर वर्ग के परिवारों की बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता प्रदान कराना है। इस योजना से इन परिवारों को अपनी बेटी की शादी करने के लिए कहीं और से कर्ज लेने की जरुरत नहीं पड़ती है। इससे गरीबी और आर्थिक तंगी के कारण बेटियों की शादी में आने वाली समस्याओं की समाधान हो सकेगा। श्रमिक वर्ग के परिवार वाले भी अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से कर सकते है। इस योजना के शुरू होने से बेटियों की शादी में लिए जाने वाले लोन या कर्ज से परिवार वाले मुक्त हो सकेंगे। बेटियों के जीवन स्तर में सुधार होगा, इसके साथ ही शादी में खुशियां भी दोगुनी होगी। गरीब परिवार वाले बेटियों के जन्म लेने से उनको बोझ के नजरिए से नहीं देखेंगे।
Jyotiba Phule Kanyadan Yojana: ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना हेतू आवेदन प्रक्रिया
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले श्रम कल्याण परिषद, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट www.skpuplabours.in पर जाना होगा। उसके बाद आपको होम पेज पर श्रमिक लॉगिन के सेक्शन में जाना होगा। अब न्यू यूजर्स रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाएगा। उसके बाद आपको इसमें मांगी गई सभी जानकारियों के साथ पासवर्ड भरना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। नए यूजर के रूप में पंजीकरण होने के बाद अपने यूजरनेम और पासवर्ड को डाल कर लॉगिन करें। फिर दी गई योजनाओं में से ज्योतिबा फूले श्रमिक कन्यादान योजना को चुनें। उसके बाद स्क्रीन पर योजना का फॉर्म खुल जाएगा। अब इस योजना से संबंधित जानकारियों को भरना होगा। फॉर्म को भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है। और हार्ड कॉपी को शिक्षण संस्थान या फिर संबंधित कारखाना से सत्यापन करा लेना है। उसके बाद फिर से वेबसाइट पर लॉगिन करे और आवेदन फॉर्म के सत्यापित हार्ड कॉपी को स्कैन करके अटैच कर अपलोड कर दे। आपका आवेदन जांच के लिए तैयार है।