Ladli Behna 2.0: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य की महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करने और उन पर निर्भर बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार एवं परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत बनाने हेतू मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 मार्च को लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत राज्य की महिलाओं को सरकार द्वारा प्रतिमाह एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी यानि हर साल महिलाओं को 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने अगले 5 साल तक 60 हजार करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है। 25 मार्च 2023 से लाडली बहना योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
क्या है एमपी लाडली बहना योजना 2023?
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना का लाभ देने के लिए 25 मार्च 2023 से आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है। राज्य के सभी शहरों एवं ग्राम पंचायत में शिविरों अयोजित किए जा रहे है। सभी महिलाएं अपने नजदीकी शिविर में जाकर आवेदन कर सकती है। आवेदन करने हेतू ईकेवाईसी कराना जरूरी है। इन कैंप में महिलाएं सुबह 9:00 बजे से ईकेवाईसी अपडेट कराने के साथ ही अपना आवेदन फॉर्म भी भर सकेगी। इस योजना के अंतर्गत राज्य की गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए दिए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को 1 साल में 12 हजार रुपए और 5 वर्ष में 60 हजार रुपए मिलेंगे। राज्य सरकार के द्वारा इस योजना से एक करोड़ महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
अपडेट:- 25 जुलाई से फिर से भरें जाएंगे फॉर्म
सीएम शिवराज सिंह द्वारा लाडली बहना योजना कार्यक्रम में 10 जुलाई को सुपर कॉरिडोर इंदौर पहुंचकर बहनों को साष्टांग प्रणाम किया और उन्होंने घोषणा की जो महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने से रह गई है या उन्हें पहली किस्त का लाभ नहीं मिला है तो वो महिलाओं 25 जुलाई से योजना के फॉर्म फिर से भरवा सकती है। इस योजना से वंचित महिलाएं 25 जुलाई से लाडली योजना फॉर्म भर सकती है।
क्या है लाडली बहना योजना का उद्देश्य?
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान कर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के अंतर्गत हर महीने सरकार के द्वारा एक हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी। योजना के लिए आवेदन फीसइस लाडली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को आवेदन करने हेतू किसी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होगी। इस योजना के तहत आवेदन फॉर्म निशुल्क भरा जाएगा। इस योजना में आवेदन करने की इच्छुक महिलाओं को अपने नजदीकी कैंप में जाना होगा और आवेदन फॉर्म फिल करा सकते हैं। अगर किसी अधिकारी के द्वारा आपसे आवेदन फॉर्म के लिए पैसे मांगे जाते हैं तो आप मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत कर सकते हैं।
फॉर्म से संबंधित कुछ जरूरी जानकारियां
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतू समग्र एवं आधार कार्ड में हितग्राही की जानकारी एक समान होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए आय प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।
- आवेदक को समग्र आईडी को ईकेवाईसी के द्वारा आधार से लिंक कराना अनिवार्य है।
- लोक सेवा केंद्र पर कॉमन सर्विस सेंटर पर एमपी ऑनलाइन की ओस्क के द्वारा और संपर्क पोर्टल पर स्वयं भी निशुल्क ईकेवाईसी कराई जा सकती है।
योजना के लिए जरूरी पात्रता और डॉक्युमेंट्स
- मध्यप्रदेश राज्य की महिलाएं ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- विवाहित महिलाएं ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
- विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकती है।
- 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच महिलाएं भी इस योजना में आवेदन की पात्र होगी। गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की महिला योजना का लाभ उठा सकते है।
- महिला की पारिवारिक वार्षिक आमदनी 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता के पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि होनी चाहिए।
- इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की महिलाएं ही पात्र होंगी।
- समग्र आईडी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण एवं पासपोर्ट फोटो जैसे डॉक्युमेंट्स आवेदक महिला के पास होने चाहिए।
कैसे करें लाडली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन?
- इस योजना में आवेदन करने हेतू आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं।
- आवेदन करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा।आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत,वार्ड कार्यालय और कैंप स्थल पर उपलब्ध किए जाएंगे।
- अब कैंप में जाकर अधिकारियों से बात करनी होगी।आवेदन करने हेतू आपको जरूरी दस्तावेज अधिकारियों को देने होंगे।
- आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान आपको अपनी पासपोर्ट साइज तस्वीर अधिकारियों को देनी होगा।
- इसके बाद आपका आवेदन ऑनलाइन कर दिया जाएगा।
- आवेदन ऑनलाइन होने के बाद आपको अधिकारी के द्वारा फॉर्म की रसीद मिलेगी। जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा।