Madhya Pradesh Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2023: हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है। जिससे निजात पाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार कोशिशे करती रहती है। इसके लिए सरकार कई प्रकार की योजनाएं संचालित करती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार ने भी की है, जिसका नाम एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2023 है।
इस योजना के अंतर्गत राज्य के लोगों के स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने हेतू राज्य सरकार ऋण उपलब्ध कराएगी। जिससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेगें और बेरोजगारी की दर में कमी आएगी। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वयं का व्यापार शुरू करने हेतू 50,000 से 10,000,00 तक ऋण प्रदान किया जाएगा। इसके तहत लोगों को मार्जिन मनी सब्सिडी इंटरेस्ट एवं ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
Madhya Pradesh Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2023
Contents
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना क्या है?
मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना को राज्य के नागरिकों के स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने हेतू सरकार के द्वारा ऋण प्रदान किया जाएगा। ताकि ज्यादातर राज्य नागरिक स्वरोजगार की ओर आकर्षित हो सके। मध्यप्रदेश में राज्य सरकार द्वारा यह योजना 1 अगस्त 2014 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत सभी वर्ग के नागरिक आवेदन कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत प्राप्त ऋण के जरिए राज्य के नागरिक अपना उद्योग स्थापित कर सकेंगे । जिससे राज्य में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे और बेरोजगारी की दर में भी गिरावट आएगी।
क्या है मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का उद्देश्य?
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के जरिए मध्यप्रदेश राज्य की बेरोजगारी की दर में भी गिरावट आएगी और अधिक से अधिक नागरिक स्वरोजगार की ओर आकर्षित होंगे। ताकि राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकें। राज्य के सभी नागरिक आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण दिया जाएगा। ताकि वे राज्य में उद्योग स्थापित कर पाएं।
Also Read: Gaon Ki Beti Yojana: गांव की बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए मध्य प्रदेश सरकार देगी छात्रवृत्ति
एमपी स्वरोजगार योजना का कार्यान्वयन
यह योजना मध्यप्रदेश के लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के कार्यान्वयन हेतू लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग नोडल एजेंसी तय की गई है। नोडल एजेंसी के द्वारा यह तय किया जाएगा, कि मध्यप्रदेश स्वरोजगार योजना सुचारू रूप से संचालित हो रही है कि नही। अगर योजना के संचालन में कोई समस्या आ रही है तो नोडल एजेंसी द्वारा उस समस्या का समाधान किया जाएगा। इसक बजट भी विभाग के द्वारा तय किया जाएगा।
ऐसे करें योजना के लिए आवेदन!
- आप एमसी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर योजना के अंतर्गत आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको विभागों की सूची में से उस विभाग को चुनना है जिसके तहत आप आवेदन करना चाहते है।
- अब आपक नए पेज पर साइन अप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
- जिसमें पूछी गई सभी जरूरी डिटेल्स को भरना होगा और साथ ही डॉक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा।
- अब आप साइनअप नाऊ पर क्लिक करें। इस तरह आपको इस योजना के लिए आवेदन हो जाएगा।
- तो आवेदन करने के लिए इच्छुक व्यक्ति दिए गए इस लिंक https://msme.mponline.gov.in/ पर विजिट करें।