Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta 2024 : देश में आज भी कई ऐसे नागरिक है,जो शिक्षित होने के बावजूद भी रोजगार प्राप्त नहीं कर पाते है। इन स्थितियों में उन्हें कई आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों की आर्थिक सहायता करने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा भत्ता प्रदान किया जाता है। हाल ही में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बिहार सरकार द्वारा एक योजना की शुरुआत की गई है, जिसका नाम मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना 2024 है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को आर्थिक मदद उपलब्ध होगी। ताकि राज्य के नागरिकों को आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े।
Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2024
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के जरिए 20 वर्ष से 25 वर्ष तक के बेरोजगार युवाओं को रोजगार सर्च करने के दौरान आर्थिक सहायता के तौर पर प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। यह लाभ राशि 2 वर्ष तक लाभार्थियों को मिलेगी।
इस योजना का लाभ लेने हेतु युवाओं को भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण प्राप्त करना जरूरी है। इस योजना का कार्यान्वयन योजना एवं विकास विभाग करेगा। इसके अतिरिक्त इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए हर जिला मुख्यालय में जिला निबंधन और परामर्श केंद्रों को स्थापित करने का फैसला किया गया है।
इन सभी निबंधन केंद्रों का ट्रायल रन सितंबर 2016 से शुरू कर दिया गया था एवं औपचारिक तौर पर इन केंद्रों के संचालन 2 अक्टूबर 2016 से आरंभ कर दिया गया था। इस योजना के लाभार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कौशल विकास योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | बिहार सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | बिहार राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | रोजगार की तलाश करने के दौरान आर्थिक सहायता मुहैया करना। |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ |
साल | 2024 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
राज्य | बिहार |
Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta 2024 : उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत 20 वर्ष से 25 वर्ष तक के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवक और युवतियों को 1000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना से प्रदेश के नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इस मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के जरिए राज्य के नागरिकों का जीवन स्तर भी सुधरेगा। इस योजना के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान पात्र लाभार्थियों के खाते में हर माह दिया जाएगा।
Also Read: Bihar Pyaj Bhandaran Yojana 2024: प्याज उत्पादक किसानों को बिहार सरकार देगी 75% सब्सिडी
Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta 2024 : पात्रताएं
- आवेदक बिहार का मूल निवासी हो।
- आवेदक की आयु 20 से 25 वर्ष हो।
- आवेदक के पास स्वरोजगार नहीं हो।
- सरकारी या गैर सरकारी नियोजन आवेदक को प्राप्त ना हो
- किसी भी प्रकार का भत्ता, छात्रवृत्ति, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण या किसी भी प्रकार की सहायता का लाभ नहीं मिल रहा हो।
- आवेदक द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास हो।
- उच्चतर शिक्षा प्राप्त नहीं की हो।
- श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित भाषा संवाद और बेसिक कंप्यूटर की ट्रेनिंग ली हो।
- इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले भत्ते की अंतिम 5 माह की राशि तब तक नहीं दी जाएगी, जब तक आवेदक ने प्रशिक्षण के पास प्रमाण पत्र ना हो।
Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta 2024 : महत्वपूर्ण दस्तावेज
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट
- आवासीय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- आधार कार्ड
Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta 2024 : योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर न्यू एप्लीकेंट रजिस्ट्रेशन पर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर इस नए पेज पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है।
- अब जो ओटीपी मिला है उसे ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपको पोर्टल पर लॉगइन करना होगा और मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको सभी जानकारियों को दर्ज कर दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta 2024 : पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपको लॉग-इन सेक्शन के अंतर्गत अपना यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना है और लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आप आसानी से पोर्टल पर लॉग-इन कर सकेंगे