PM Jan Dhan Yojana 2023: देश के विकास को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित करती रहती है। इसी को ध्यान में लेकर देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 को गरीबों के लिए जन धन योजना को शुरुआत की थी। इस जन धन योजना के अंतर्गत देश के गरीब लोगों के बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में जीरो बैलेंस के खाते खोले जाएंगे। जिन खातों से आधार कार्ड लिंक होगा, उनमें 6 माह बाद 5000 रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा, रुपे डेबिट कार्ड और रुपे किसान कार्ड में अंतर्निहित 1 लाख रूपए के दुर्घटना बीमा कवर के साथ सुविधा दी जाएगी।
PM Jan Dhan Yojana 2023: योजना के तहत मिलेगा बीमा कवर
इस जन धन योजना के अंतर्गत देश के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों को लाभ पहुंचाया जायेगा। इसके अंतर्गत पात्र लाभार्थी के खाता खुलवाने के बाद किसी कारण से मृत्यु हो जाती है,तो केंद्र सरकार के द्वारा लाभार्थी के परिवार को 30,000 रूपये का अतिरिक्त बीमा कवर भी प्रदान किया जाएगा । प्रधानमन्त्री जन धन योजना 2023 को जन धन खाता भी कहते है। इसके तहत गरीब लोग आसानी से अपना खाता बैंक में खुलवा सकते है । उसके लिए उन्हें कोई पैसा नहीं देने होगा। इस योजना के माध्यम से देश के लोगो को वित्तीय सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी।
PM Jan Dhan Yojana 2023: जनधन खाता धारकों को मिलेंगे 10 हजार रुपए
इस योजना के माध्यम से देश में अब तक करीब 47 करोड़ से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं। सरकार के द्वारा उन जन धन खाताधारकों के खाते में 10 हजार रुपए देगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को अपनी शाखा में आवेदन करना होगा। इस खाते के कई फायदे हैं, जैसे इसमें 1 लाख 30,000 रूपए तक का बीमा मिलता है। इसके अलावा खाता धारकों को इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की फिक्र नहीं होती। इसके अलावा खाता धारकों को डेबिट कार्ड दिया जाता है। जिस पर वह 10,000 रुपए का ओवरड्राफ्ट ले सकते हैं।
जन धन योजना का 55% से अधिक महिलाएं उठा रही लाभ
प्रधानमंत्री जन धन योजना एक महत्वकांक्षी वित्तीय योजना है। जिसके द्वारा बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित की जा सकती है। इस खाते को किसी भी बैंक शाखा या बैंक मित्र आउटलेट में खुलवाया जा सकता है। इस अकाउंट को खोलने हेतु कोई भी न्यूनतम धनराशि जमा करने की जरुरत नहीं होती है। यह अकाउंट जीरो बैलेंस से खोल सकता है। इस योजना के अंतर्गत 15 दिसंबर तक 44.12 करोड खाते खोले जा चुके हैं। जिसमें 55 प्रतिशत से अधिक खाता धारकों की संख्या महिलाओं की है। इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय के द्वारा दी गई है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना पर अपडेट
प्रधानमन्त्री जन धन योजना की शुरुआत देश के हर व्यक्ति को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने के लिए की गई थी। इस योजना के तहत देश के कई लोगों को लाभ प्रदान किया गया है। इसके अंतर्गत अब नई कॉलिंग सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इस कालिंग सुविधा के जरिए खाताधारक अकाउंट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं। यह सुविधा टोल फ्री होगी और देश के सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नंबर उपलब्ध किए जाएंगे। अब घर बैठे खाताधारक इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है और किसी भी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।
Kya hai PM Jan Dhan Yojana 2023? क्या है जन धन योजना 2023 का उद्देश्य?
सरकार के द्वारा शुरू की गई प्रधानमन्त्री जन धन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को जीरो बैलेंस पर खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध कराना है। इसके अलावा बीमा एवं पेंशन की सुविधा भी देती है। गरीब परिवारों के लिए केंद्र सरकार की यह एक बहुत अच्छी पहल है। इस योजना के माध्यम से बैंकिंग, जमा खाता,प्रेषण, ऋण, बीमा और पेंशन आदि वित्तीय सेवाओं को सुचारू रूप से सभी तक पहुंचाना है।
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड /पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड ( इनमें से कोई एक) , मोबाइल नंबर,पासपोर्ट साइज फोटो और एड्रेस प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
कैसे करें योजना के लिए आवेदन?
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023 में आवेदन करने के इच्छुक लाभार्थी इस प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023 के अंतर्गत अपना खाता खुलवाना होगा। जिसके लिए उन्हें सबसे पहले अपनी नज़दीकी बैंक में जाना होगा। फिर वहाँ से आपको जन धन खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। अब उस आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारियां भरनी होगी और सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा। अब आवेदन फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा। फिर अधिकारी के द्वारा आवेदन फॉर्म की करवाई पूरी की जाएगी और उसके बाद आपका जन धन खाता खोल दिया जायेगा।