Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024: केंद्र सरकार द्वारा के द्वारा आम नागरिकों का कल्याण और विकास करने के बारे में सोचते हुए इस प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना के जरिए किसी भी वजह से मृत्यु पर महज 436 रूपए के सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का लाइव कवर दिया जाता है। क्योंकि किसी भी इंसान की कभी भी आकस्मिक मौत हो सकती है ऐसे में उसका परिवार कैसे सुरक्षित रहेगा। इस बात को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत केवल 40 रुपए देकर 2 लाख का बीमा मिलता है। आपको बता दे कि केंद्र सरकार के द्वारा 9 मई 2015 में इस योजना का शुभारंभ किया था
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024
देश के गरीबों के विकास करने के लिए भारत की केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को शुरू किया गया है। यह एक प्रकार की जीवन बीमा योजना है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को साल का 436 प्रीमियम भरना होगा। वहीं बात यदि महीने की करें तो 40 रूपए के करीब कुछ रुपए भरने होंगे। जिसके बदले आपको 2 लाख का एक्सीडेंटल बीमा प्रदान किया जाता है।
इसके लिए केंद्र सरकार लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के साथ करार किया है। प्रीमियम की राशि खाता धारकों के बचत बैंक खाते से ऑटो डेबिट के जरिए काट ली जाती है और हर साल यह 31 मई को देय होती है। यह 1 साल की जीवन बीमा पॉलिसी है जिसे हर साल रिन्यू कराना होता है। इस योजना की अवधि 1 में से 31 जून तक होती है। दुर्घटना में अचानक मृत्यु होने पर ही नॉमिनी को 2 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाती है।
Details Of Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2024 |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना का शुभारंभ | 9 मई 2015 |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना |
एक्सीडेंटल बीमा राशि | 2 लाख रुपए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://jansuraksha.gov.in/ |
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024: योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार के द्वारा शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु होने पर मृतक के परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। ताकि इससे उनकी आर्थिक मदद की जा सके और अपनी जरूरतों को पूरा करने के किसी पर उन्हें निर्भर ना होना पड़े। इस योजना को 9 मई 2015 को शुरू किया गया था।
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024: देय प्रीमियम की डिटेल्स
बता दे, कि यदि आप यह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जून,जुलाई और अगस्त के महीने में खरीदते हैं तो 436 रुपए का सालाना प्रीमियम भरना होगा। वहीं यदि सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में इस योजना के तहत नामांकन करते हैं तो आपको 342 का प्रीमियम भरना पड़ेगा और यदि आपने दिसंबर, जनवरी और फरवरी में योजना के तहत नामांकन किया हैं तो 228 रुपए प्रीमियम का भुगतान ही करना होगा। आखिर में, यदि आप मार्च, अप्रैल और मई में नामांकन करते हैं तो आपको महज 114 रुपए का प्रीमियम ही देना होगा।
Also Read: UP Sadhu Pension Yojana 2024: राज्य के साधु-संतों को उत्तर प्रदेश सरकार देगी आर्थिक सहायता
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024: पॉलिसी से संबंधित कुछ शर्तें
- पॉलिसी लेने के 45 दिन बाद यह पॉलिसी लागू होगी।
- दुर्घटना मृत्यु होने की स्थिति 24 घंटे के भीतर ही यह पॉलिसी लागू हो जाती है।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष है लेकिन इसका बीमा कवर 55 वर्ष तक होता है।
- जॉइंट खाता होने पर दोनों ही खाताधारकों को अलग-अलग प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
- बीमित व्यक्ति की उम्र 55 वर्ष पूरी होने पर बीमा कवर खुद ब खुद ही समाप्त हो जाएगा।
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024: जरूरी पात्रताएं
- आवेदक भारत का नागरिक हो।
- आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष हो।
- सभी वर्ग के नागरिक इस बीमा पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं ।
- पॉलिसी द्वारा मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदक का आधार कार्ड सहभागी बैंक खाते से लिंक हो।
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024: योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024: योजना के लिए आवेदन फॉर्म या क्लेम फॉर्म कैसे करें डाउनलोड
- पीएमजेजेबीवाई क्लेम फॉर्म डाउनलोड करने हेतू सर्वप्रथम जन सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट का होम पेज पर आपको Forms पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको तीन ऑप्शंस दिखाई देंगे। जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना।
- जिनमें से आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने नया पेज पर आपको दो विकल्प नजर आएंगे ,पहला Application Form दूसरा Claim Form।
- जैसे ही आप फर्स्ट ऑप्शन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करते है,तो आपको विभिन्न भाषाओं में पीएमजेजेबीवाई एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने ऑप्शन नजर आएगा, जिसमें आप अपनी आवश्यकतानुसार भाषा का चयन कर सकते हैं।
- दूसरे ऑप्शंस में क्लेम फॉर्म दिया गया है जहां क्लिक करते ही किसी भी भाषा में फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
- किसी एक भाषा का चयन कर डाउनलोड पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आप पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के आवेदन या क्लेम फॉर्म डाउनलोड कर पाएंगे।
FAQs
1- पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ कब प्राप्त होगा?
बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक सुरक्षा दी जाएगी।
2- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?
भारत में रहने वाले ऐसे सभी नागरिक इस पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन कर सकते है, जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष है।